हिमाचल में मौसम विभाग का अलर्ट, प्रदेश में अगले 96 घंटे तक बारिश होने का पूर्वानुमान

हिमाचल में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो सकता है। प्रदेश में अगले 96 घंटे तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। कल और परसो ​​के लिए ​​​कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

प्रदेश में बीते दो सप्ताह से मानसून की रफ्तार बेहद धीमी पड़ी हुई है। इस दौरान कुछ इलाकों में ही हल्की बारिश हुई। ज्यादातर क्षेत्रों में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, सितम्बर माह में सामान्य से 74 फीसदी कम बारिश हुई।

सितम्बर में 120.6 मिलीमीटर की तुलना में मात्र 31.6 मिलीमीटर बारिश हुई। ऊना, मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर में जरूर हल्की बारिश हुई है। अब अगले 96 घंटे के लिए मौसम विभाग का बारिश होने का पूर्वानुमान है।