हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट भी 6 फीसदी से ज्यादा

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी 6 फीसदी से ज्यादा हो गया है। प्रदेश में बीते 5 महीनों में 5 जुलाई को सबसे ज्यादा 3386 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से रिकॉर्ड 214 मरीज मिले।

कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 256 एक्टिव केस, चंबा में 98, शिमला में 90, हमीरपुर में 73, मंडी में 64, बिलासपुर में 25, किन्नौर में 30, कुल्लू 45, लाहौल स्पीति 51, सिरमौर 33 और ऊना जिले में 14 एक्टिव केस हो गए हैं।

राज्य सरकार की चिंता कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कुछ सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेज रखे हैं।