हिमाचल में कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते स्वास्थ्य विभाग सतर्क, कोविड-19 जांच बढ़ाने के दिए निर्देश

corona test

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 जांच बढ़ाने के निर्देश दिए है। हिमाचल में फिलहाल अवकाश के दिन को छोड़ हर दिन 1200 से 1500 सैंपल जांच को लिए जा रहे हैं।

वहीं, प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि कोरोना जांच को सैंपल बढ़ाने के लिए कहा गया है, जिससे संक्रमितों का पता लगाया जा सके और उसे फैलने से रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि अवकाश के दिन को छोड़ हर दिन 1200 से 1500 सैंपल जांच को लिए जा रहे हैं। सोमवार से कोरोना जांच में तेजी लाई जाएगी और सैंपलिंग बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोग जिन्हें बुखार व जुकाम जैसे लक्षण हैं उन्हें जांच करवाने के लिए कहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।