हिमाचल में कोरोना के 965 नए मामले, 4 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें तीन पुरुषों और एक संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। जबकि 965 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए 6,182 लोगों के सैंपल लिए गए थे।

वहीं, 909 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के अस्पतालों से 20 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश में अब कुल 5,454 कोरोना सक्रिय मामले हैं। अस्पतालों में कोरोना के कुल 91 मरीज दाखिल हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 4,150 पहुंच गई है।

कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने कोराना की मौजूदा स्थिति पर प्रस्तुति दी। कैबिनेट ने फैसला लिया कि मास्क न पहनने वालों पर फिलहाल जुर्माना नहीं लगेगा। मंकीपॉक्स को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए भी कहा गया।