हिमाचल में कोरोना के आए 89 नए केस, संक्रमण दर 1.76 फीसदी हुई

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को 5035 लोगों को कोरोना जांच के बाद 89 नए मरीज मिले है। आज की पॉजिटिविटी रेट बीते बुधवार की तुलना में 1.96 फीसदी से कम होकर 1.76 फीसदी रह गई है। नए मामलों में कमी के साथ साथ संक्रमण दर में सुधार अच्छा संकेत माना जा रहा है।

लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिला में वीरवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला है। वहीं कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 29 नए मरीज मिले है। आज 186 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस भी कम होकर 632 रह गए हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में अब एक मात्र एक्टिव केस रह गया है।

वहीं किन्नौर और कुल्लू में भी 6-6 एक्टिव केस बचे है। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 197 केस रह गए है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 4103 लोगों की मौत हो गई है। तीसरी लहर में 20 दिसंबर के बाद से अब तक 252 लोगों की जान गई है, लेकिन 22 जनवरी के बाद से कोरोना के आंकड़ों में सुधार निरंतर जारी है।