हिमाचल में कोरोना के आए 787 नए केस, 9 लोगों की हुई मौत

हिमाचल में रविवार को कोरोना से शिमला जिला के 4 लोगों समेत कुल 9 की मौत हुई है। मृतकों में कांगड़ा के 60 व 77 साल, कुल्लू के 60 साल, शिमला के 70, 40 व 80 साल, सोलन के 80 साल के पुरुष तथा शिमला की 65 साल व चंबा की 60 साल की महिला शामिल है।

प्रदेश में बीते 14 दिनों में कुल 103 लोगों की मौत कोरोना से संक्रमित होने के बाद हुई है। इसी के साथ अब तक 3978 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 787 नए मरीज मिले हैं। यानी संक्रमण दर अभी भी 16.02 प्रतिशत है।

कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 148 नए मरीज कोरोना के मिले हैं। एक्टिव केस में लगातार 9वें दिन भी कमी दर्ज की गई है। हालांकि आज शनिवार की तुलना में एक ही एक्टिव केस कम हुआ है। शनिवार के प्रदेश में 9453 केस थे, जो रविवार को 9452 रह गए हैं।

बीते एक सप्ताह के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है, जब नए संक्रमितों से कम लोग स्वस्थ हुए है। शनिवार को 787 नए केस मिलें, जबकि स्वस्थ 779 लोग ही हुए हैं। हिमाचल में कोरोना से कुल संक्रमित 270078 है। एक्टिव केस 9452 है।