हिमाचल में कोरोना के आए 755 नए मामले, एक्टिव केस 16 हजार पार

हिमाचल में कोरोना से रविवार को 2 लोगों की मौत और 755 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। बीते 24 घंटे में कांगड़ा के 90 साल के पुरुष और मंडी की 87 साल की महिला की कोरोना से मौत हुई है। नए केस में गिरावट टेस्टिंग में कमी के कारण आई है।

12 से 15 हजार टेस्ट रोजाना करने वाले हिमाचल में रविवार को मात्र 4130 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 718 लोगों की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में रविवार को नए संक्रमितों से अधिक (1227) लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद एक्टिव केस भी 17295 से कम होकर 16821 रह गए हैं। प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिला में रविवार को भी सबसे ज्यादा 155 नए मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं।


हिमाचल में कोरोना से कुल संक्रमित- 2603221

कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 239550

कोरोना से मौत 3919

एक्टिव केस 16821