हिमाचल में कोरोना के आए 2940 नए मामले आए, 9 लोगों की हुई मौत

हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से तीसरी लहर में रिकॉर्ड 9 लोगों की जान गई है। प्रदेश में बीते पांच दिनों में 34 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

शुक्रवार शाम सात बजे तक 12283 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 2940 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है, जबकि 193 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। इस लिहाज से कोरोना की संक्रमण बढ़कर 24 प्रतिशत पहुंच गई है।

प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर 17071 हो गए हैं। शिमला जिला के लिए खतरे की घंटी बज रही है। यहां बुधवार को भी 721 नए संक्रमित मिले हैं और जिला की संक्रमण दर 35 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

कुल संक्रमित लोग 257350

स्वस्थ हुए 236327

कोरोना से मौत 3908

एक्टिव केस 17071