हिमाचल में कोरोना के आए 190 नए मामले, एक्टिव केस 1570 हुए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से बुधवार को 7 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में हमीरपुर व कांगड़ा के तीन-तीन और मंडी का एक व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 4094 लोगों की मौत हो गई है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 5878 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 190 नए मरीज मिले हैं। आज की संक्रमण दर बीते मंगलवार के मुकाबले 4.41 फीसदी से कम होकर 3.24 प्रतिशत आकी गई है। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 78 नए मामले सामने आए हैं, जबकि लाहौल स्पीति में एक भी नया मामला नहीं आया है।

बिलासपुर, किन्नौर, सिरमौर, ऊना और कुल्लू में 10 से कम मरीज मिले है। प्रदेश में दो सप्ताह से अधिक समय बाद स्वस्थ होने वाले कम और नए मरीज ज्यादा मिले है। आज 141 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब एक्टिव केस मंगलवार की तुलना में 1528 से बढ़कर 1570 हो गए हैं। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे कम 8 और किन्नौर में 8 एक्टिव बचे हैं।