हिमाचल में कोरोना के आए 1714 नए मामले, 8 लोगों की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से आठ और लोगों की मौत हो गई, जबकि 1714 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। शिमला, चंबा और कांगड़ा जिले में 2-2 लोगों की मौत हो गई, वहीं ऊना और कुल्लू में 1-1 मरीज की जान गई है।

प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 9453 है। अब तक प्रदेश में कुल 269291 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 255848 ठीक हो गए हैं। 3969 की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 2005 मरीज ठीक हुए और इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 10579 लोगों के सैंपल लिए गए।

बिलासपुर जिले में 676, चंबा 270, हमीरपुर 861, कांगड़ा 1658, किन्नौर 203, कुल्लू 373, लाहौल-स्पीति 27, मंडी 1247, शिमला 1254, सिरमौर 824, सोलन 1153 और ऊना में 907 सक्रिय मामले हैं।