हिमाचल में कोरोना के आए एक हजार के करीब नए मामले, संक्रमण दर 25 फीसदी पहुंची

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 930 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं चंबा जिले में 85 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5,391 पहुंच गई है।

हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों से मास्क पहनने की सलाह दी गई है। हिमाचल में संक्रमण दर 25 फीसदी पहुंच गई है। सप्ताह पहले यह 20 फीसदी थी।

जिला कांगड़ा में 1,245, मंडी 1,083, शिमला 846, हमीरपुर 419, चंबा 355, बिलासपुर 351, ऊना 257, कुल्लू 256 सिरमौर 232, सोलन 208, किन्नौर 90 और लाहौल-स्पीति में 49 एक्टिव मरीज हैं।