हिमाचल में कम हो रहे कोरोना के मामले, 12 में से 4 जिले हुए कोरोना फ्री

हिमाचल प्रदेश के 12 में से 4 जिला कोरोना से मुक्त हो गए हैं जबकि 6 जिलों में 10 से भी कम एक्टिव बचे हैं। चंबा और कांगड़ा दो ही जिला में 10 से अधिक सक्रिय मामले बचे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिला में कोरोना का एक भी केस नहीं बचा है।

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति भी दो दिन पहले तक कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन अब यहां कोरोना का एक नया मरीज मिला है। राज्य में तीसरी लहर के दौरान बीते 22 जनवरी को सर्वाधिक 17295 एक्टिव केस हो गए थे। प्रदेश में अब 56 मरीज रह गए है। प्रदेशवासियों के यह अच्छी एवं राहतभरी खबर है।

प्रदेश में अब तक 2,84,648 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 2,80,458 ने कोरोना को मात दे दी है, जबकि 4115 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान 1703 लोगों की जांच करने के बाद 9 नए मरीज मिले हैं। चंबा और कांगड़ा में 4-4 और मंडी में एक नया मामला सामने आया है।