हिमाचल में आज से दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ कामधेनु दूध, जानिए रेट

kamdhenu-milk

हिमाचल प्रदेश में आज से कामधेनु दूध दो रुपये प्रति लीटर मंहगा हो गया। कामधेनु हितकारी मंच के नानक सिंह के अनुसार, दुग्ध उत्पादक परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने यह निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि गायों को खिलाने के लिए कुट्टी और खल की कीमतों में वृद्धि के कारण संगठन को दूध के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। आपको बता दें कि पूरे हिमाचल प्रदेश में दूध की आपूर्ति कामधेनु संस्था द्वारा की जाती है।

इस दूध को बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला जिलों के साथ चंडीगढ़ में भी पहुंचाया जाता है। इससे पहले कामधेनु दूध हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों जैसे बिलासपुर, हमीरपुर में 52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था जबकि पहाड़ी इलाकों जैसे शिमला, कुल्लू, मंडी और सोलन में इसकी कीमत 54 रुपये प्रति लीटर थी।

बिलासपुर और हमीरपुर में आज से गाय का दूध 54 रुपये प्रति लीटर, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में 56 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।