हिमाचल में आए कोरोना के 271 नए केस, 8 लोगों की मौत

covid_omicron

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 271 नए मामले आए और 8 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 365 लोग स्वस्थ भी हुए है। राज्य के हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में एक-एक, मंडी में तीन और ऊना में दो लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,087 हो गया है।

इनमें कांगड़ा में 1238, शिमला 710, बिलासपुर 95, चंबा 169, हमीरपुर 323, किन्नौर 40, कुल्लू 162, लाहौल स्पीति 18, मंडी 500, सिरमौर 220, सोलन 335 और उना जिले में 277 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 6135 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 271 नए मरीज मिले हैं। आज की संक्रमण दर 4.41 फीसदी आकी गई है। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 75 नए मामले सामने आए हैं, जबकि लाहौल स्पीति में एक भी नया मामला नहीं आया है।

बिलासपुर, किन्नौर और कुल्लू में 10 से कम मरीज मिले है। प्रदेश में मंगलवार को 365 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस सोमवार की तुलना में 1630 से कम होकर 1528 रह गए हैं। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे कम 8 और किन्नौर में 12 एक्टिव बचे हैं।

हिमाचल में कोरोना की स्थिति इस प्रकार है…

कोरोना से कुल संक्रमित लोग – 2,82,538

कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए – 2,76,904

कोरोना से मौतें – 4,087

एक्टिव केस – 1,528