हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार और दीवारों पर बंधे मिले खालिस्तान के झंडे, जांच में जुटी पुलिस

Khalistani-Flags

धर्मशाला में आज सुबह हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार और दीवारों पर खालिस्तान के झंडे बंधे मिले। इस मामले पर कांगड़ा के एसपी खुशाल शर्मा का कहना है कि यह घटना देर रात या सुबह की हो सकती है। हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों की हरकत हो सकती है। हम आज केस दर्ज करने जा रहे हैं।

वहीं, धर्मशाला के SDM शिल्पी बेक्टा ने कहा, “हमें हिमाचल विधानसभा की दीवारों के विरूपण होने की सूचना मिली थी। यहां पुलिस अधिकारी पहले ही मौजूद थे। मामले में प्राथमिकी जांच शुरू कर दी गई है। हम हिमाचल सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेंगे। हम जांच पूरी होने तक कुछ नहीं कह सकते।”

इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने खालिस्तान के झंडे विधानसभा के गेट और बाउंड्री वॉल पर लगे देखे। झंडों पर पंजाबी भाषा में खालिस्तान लिखा हुआ था.हिमाचल के कांगड़ा में खालिस्तानियों के झंडे कैसे लगे इसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।