हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के दस्तक देते ही शिमला और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने इन दो जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लाहौल स्पीति को छोड़कर प्रदेश के सभी 11 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं पर 115 मिमी से लेकर 204 मिली मीटर प्रति घंटा की दर से तेज़ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है। यह एडवाइजरी हिमाचल घूमने आए पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए भी है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड के संभावित खतरे को देखते हुए लोगों को खासकर पर्यटकों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। प्रदेश में माॅनसून के दस्तक देते ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है।