हिमाचल कैबिनेट की अहम बैठक आज, लग सकती है कई अहम फैसलों पर मुहर

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक आज दोपहर बाद 3 बजे सचिवालय में होगी। आउटसोर्स कर्मचारियों, कंप्यूटर शिक्षकों, नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों समेत अन्य वर्गों को इस कैबिनेट मीटिंग से बहुत ज्यादा उम्मीद है।

आज की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणाओं और बीते एक माह के दौरान विभिन्न चुनाव क्षेत्रों में जाकर किए जा रहे वादे को पूरा किया जाएगा। शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान अपग्रेड किए जा सकते हैं।

आज की बैठक सितंबर माह में चौथी बार हो रही है। इससे पहले 5, 15 और 22 सितंबर को जयराम सरकार कैबिनेट मीटिंग कर चुकी है।