हिमाचल के ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का एलान

Himachal school

हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान हो गया है। सूबे के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में तीन से आठ जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी, जबकि शीतकालीन स्कूलों में एक जनवरी से 15 फरवरी तक 46 दिन का अवकाश रहेगा।

मंगलवार को शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई । अधिसूचना के मुताबिक ग्रीष्मकालीन सत्र वाले स्कूलों में 3 जनवरी से 8 जनवरी 2022 तक 6 दिन के लिए सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी।

जबकि शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों में 1 जनवरी से 15 फरवरी 2022 तक 46 दिन की छुट्टियां रहेंगी। हालांकि छुट्टियों के दौरान छात्रों को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल भी देने को कहा गया है। यह आदेश सरकारी व निजी सभी स्कूलों के लिए दिए गए है।