हिमाचल के कुल्लू में आये भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.3 रही

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.3 रही। भूकंप मंगलवार सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर आया। इसका केंद्र कुल्लू में जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई पर था।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.3 रही। बता दें कि इससे पहले मंडी जिला में भी 26 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर आंकी गई थी, जबकि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है।