हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होगी 8वीं बोर्ड की परीक्षा

हरियाण सरकार ने इस साल प्रदेश में 8वीं बोर्ड परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस साल 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी।

सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई है, इसलिए फिलहाल एक साल के लिए दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। मुद्दे पर 25 फरवरी को बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि अब अगर बैठक बुलाने की जरूरत होगी तभी बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस सत्र में परीक्षा न करवाने के पीछे कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई न हो पाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से परीक्षाएं करवाईं जाएंगी।