हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 49 और गांवों को म्हारा गांव, जगमग गांव योजना में किया गया शामिल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और अब प्रदेश के 49 और गांवों को म्हारा गांव, जगमग गांव योजना में शामिल कर 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

इन गावों के जुड़ने के बाद 24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले गांव 5628 से बढ़कर 5677 हो जाएंगे। वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सरकार लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए तत्पर है। शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए पहली जुलाई 2015 को कुरुक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से म्हारा गांव, जगमग गांव योजना की शुरूआत की गई थी।

इस 15 अगस्त को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के भिवानी, हिसार व जींद जिले के 11 केवी के 23 फीडरों से 49 गावों में 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। भिवानी जिले के 29 गांव, हिसार जिले के 12 गांव और जींद जिले के 8 गांवों में अब निर्बाध आपूर्ति होगी।