हरियाणा विधानसभा सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा, एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया सेशन एक दिन बढ़ाने का फैसला

हरियाणा विधानसभा की एडवाइजरी कमेटी की बैठक गुरुवार दोपहर 3:00 बजे हुई। बैठक में निर्णय लिया कि इस बार विधानसभा सेशन 22 दिसंबर तक चलेगा। सरकार ने 17 से 21 दिसंबर तक सेशन चलाने का कार्यक्रम तय किया था। पहले तीन दिन का सेशन था।

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, गृह मंत्री अनिल विज, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भाग लिया। ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि कमेटी ने 22 दिसंबर तक सेशन चलाने का फैसला लिया। सेशन में लगभग 17 वर्गीकृत प्रश्न है, जबकि 165 अवर्गीकृत है।

33 कॉल अटेंशन मोशन, एक प्राइवेट मेंबर बिल, 6 सरकारी बिल अभी तक आए हैं। उस दृष्टि से एक दिन का समय और बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले तीन दिन के लिए ड्रा निकाला था। इसलिए 22 के प्रश्न का ड्रा प्लाट शुक्रवार को निकालेंगे।, ताकि 22 तारीख तक प्रश्न पूरी तरह से तैयार हो जाए।

उन्होंने बताया कि पहले पांच दिनों तक बिल आने चाहिए। 22 दिसंबर तक का समय है। हमारा अगले बजट सेशन तक विधानसभा पेपर लेस करने का प्रयास है। पेपर लेस बनाने के लिए बनाई कमेटी अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार विधानसभा का दौरा करके आई है। ताकि हम सही ढंग से काम कर सकें।