हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से शुरुआत, 8 मार्च को पेश होगा बजट

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 बजे शुरू हो गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सहित विधायक पहुंच गए। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में अपना अभिभाषण देते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद की संकीर्णता से ऊपर उठकर प्रदेश के सन्तुलित, सतत और समान विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।

उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव वर्ष में केन्द्र सरकार ने गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व और गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस 26 दिसम्बर को हर वर्ष ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।