हरियाणा राज्यसभा की 2 सीटों पर मतदान हुए पूरे, मतगणना पर आकर फंसा पेच…

हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए मतदान पूरा होने के बाद मतगणना को लेकर पेंच फंस गया। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रकिया पूरी होने के बाद 5 बजे से मतगणना शुरू होनी थी लेकिन BJP और विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को शिकायतें दिए जाने के कारण मतगणना शुरू नहीं हो पाई। BJP और कांग्रेस इस मुद्दे पर चंडीगढ़ से लेकर नई दिल्ली तक एक्टिव नजर आई है।

वहीं इस मामले पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का बयान सामने आया है, किरण चौधरी ने कहा- मैंने 7 बार राज्यसभा के लिए वोट डाले हैं, मैं दिग्विजय को वोट क्यों डालूंगी, ये बहुत गलत है कि घंटो बीतने के बाद भी कांउटिंग नहीं हो रही है। चुनाव भी सही ढंग से सम्पन्न नहीं होने दिए जा रहे हैं. मैंने कोई वोट नहीं दिखाए हैं।