हरियाणा में 500 से नीचे आए कोरोना के नए मामले, 6 लोगों की मौत

corona update

हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस के 480 नए मामले आए है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 978884 हो गई जिनमें कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 830 मामले शामिल हैं।

वहीं, हरियाणा में अभी तक 965220 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। राज्य में इस समय कोरोना वायरस के 3110 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा सोमवार को कोरोना संक्रमण से छह और मरीजों के दम तोड़ने के बाद इस महामारी से हुई मौतों की कुल संख्या बढ़कर 10,531 हो चुकी है।

इस समय प्रदेश में कुल 3110 एक्टिव केस रह गए हैं। इनमें से 2660 मरीज अपने घर में ही इलाज ले रहे हैं। संक्रमण दर घटकर 2.35 और रिकवरी दर बढ़कर 98.60 फीसदी तक पहुंच गई है। मृत्य दर 1.08 प्रतिशत स्थिर चल रही है।

जानें कहां आए कितने केस

नए केसों में गुरुग्राम में 181, पलवल में 53, झज्जर में 49 फरीदाबाद में 36, यमुनानगर में 28 केस मिले हैं। इनके अलावा भिवानी में 19, रेवाड़ी में 18, कुरुक्षेत्र में 12, चरखीदारी में 11, रोहतक में 16, महेंद्रगढ़ में 8, सोनीपत-सिरसा में 7-7, करनाल-अंबाला-नूंह-जींद में 5-5, पंचकूला में 4, फतेहाबाद में 6, हिसार-कैथल में 2-2 और पानीपत में 1 मरीज मिला है।