हरियाणा में 40769 बच्चों को मिलेगा नियम 134-ए के तहत दाखिला, परिणाम हुआ जारी

हरियाणा के निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत दाखिलों के लिए चयनित बच्चों को स्कूल अलॉट कर दिए हैं। इसमें परीक्षा को पास करने वाले 40769 बच्चे शामिल हैं। आज इन बच्चों के परिजनों को दाखिले के लिए मैसेजे भेजा जा रहा है।

बता दें कि 5 दिसंबर को प्रदेश भर में 201 परीक्षा केंद्रों परीक्षा ली गई। ये परीक्षा कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा 9वीं तक के उन्हीं बच्चों की हुई थी, जो पिछले वर्ष निजी स्कूलों में शिक्षा ले रहे थे।

वहीं इस बार कक्षा 11वीं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इन छात्रों को 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। सभी जिलों के DEO/DEEO को निर्देश दिए गए थे कि परीक्षा के अंक 10 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएं। आज छात्रों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दाखिले का मैसेज भेजा जा रहा है।

प्रदेश में 201 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अम्बाला में 10, भिवानी में 12, चरखी दादरी में 3, फरीदाबाद में 8, फतेहाबाद में 7, गुरुग्राम में 5, हिसार में 10, झज्जर में 11, जींद में 11, कैथल में 13, करनाल में 14, कुरुक्षेत्र में 10, महेन्द्रगढ़ 5, नूह मेवात 5, पलवल 8, पंचकूला 5, पानीपत 13, रेवाड़ी 9, रोहतक 12, सिरसा 9, सोनीपत 13 और यमुनानगर 8 परीक्षा सेंटरों पर पेपर लिया था।