हरियाणा में हाईवे पर सफर हुआ महंगा, जानें टोल की नई दरें

हरियाणा में बीती देर रात से हाईवे पर सफर महंगा हो गया है। प्रदेश में विभिन्न राजमार्गों से गुजरने वाले वाहन चालकों को ज्यादा टोल शुल्क देना पड़ेगा। पहली अप्रैल से टोल की बढ़ी दरें लागू हो गई है और यह बीती देर रात 12 बजे के बाद लागू हो गईं। इससे सफर महंगा हो गया है।

केएमपी एक्सप्रेस-वे और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर टोल की दरें दस से 18 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं।

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों से 1.46 रुपये प्रति किलोमीटर से टोल लिया जा रहा था, जिसे अब 1.61 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से वसूला जाएगा।

जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर 10 रुपये तक टोल रेट बढ़ाए गए हैं। हिसार जिले में चौधरीवास और मय्यड़ टोल पर वाहनों की श्रेणियों के अनुसार सात से 30 रुपये की वृद्धि हुई है।

सिरसा जिले में भावदीन और खुईयां मल्लकाना टोल प्लाजा पर कार व जीप से सफर 10 रुपये महंगा होगा। नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल में भिगान चौक पर लगे टोल प्लाजा पर पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।