हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, अब 20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, अब 20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल


हरियाणा में कोहरे और कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. जिसके चलते बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां भी की गई थी. वहीं, अब छुट्टियों को बढ़ा कर 20 जनवरी तक कर दिया गया है. यानी 20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि तीसरी कक्षा के बच्चों की छुट्टियों को बढ़ाया गया है. वहीं, इसके ऊपर की कक्षाओं की छुट्टियों का फैसला जिलों के डीसी खुद ले सकते हैं.

15 जनवरी तक थी छुट्टियां

बता दें कि इससे पहले प्रदेश में विंटर वैकेशन 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घोषित किया गया था. लेकिन बढ़ती सर्दी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 से 16 जनवरी तक कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, शिक्षा विभाग ने भी इस चेतावनी को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाई है. इस दौरान सिर्फ दसवीं में 12वीं कक्षाओं की 10 बजे से लेकर 3 बजे तक कक्षाएं लगेंगी।

पंजाब में भी बढ़ी छुट्टियां

वहीं, पंजाब में भी 5वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, एडेड और प्राइवेट स्कूलों की छूट्टीयां 21 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं. वहीं मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे.