हरियाणा में सिनेमा हाल, थियेटर 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे, शिक्षण और कोचिंग संस्थान भी खोलने की मंजूरी

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 की बंदिशों में और छूट दी है। शुक्रवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब प्रदेश के सभी सिनेमा हाल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इन संस्थानों को कोविड मानकों का पूरी तरह से पालन करना होगा।

सरकार ने दसवीं से 12वीं कक्षा के स्कूलों के साथ ही पहली फरवरी से यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थानों, कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी व प्रशिक्षण केंद्रों को भी खोलने की मंजूरी दे दी है। ये आदेश सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर लागू होंगे।

शिक्षण संस्थानों को कोविड मानकों को पालन करना होगा। 15 से 18 साल के किशोरों को तभी प्रवेश दिया जाएगा, जब उन्हें पहली डोज लगी होगी। बिना टीकाकरण कोई भी विद्यार्थी भौतिक रूप से कक्षाएं नहीं लगा पाएगा। यूनिवर्सिटी सहित सभी शिक्षण संस्थानों को अपने स्तर पर कोविड गाइडलाइन जारी करनी होगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी डीसी को कहा है कि नए आदेश का सख्ती से पालन कराएं।