हरियाणा में सितंबर में होंगे पंचायत चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी

haryana panchayat-chunav

हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि राज्य में पंचायत राज संगठन के आम चुनाव निर्धारित समय पर सितंबर में होंगे। राज्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को रेवाड़ी में उपायुक्तों एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक में यह बात कही।

धनपत सिंह ने कहा कि आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंचों का चुनाव मतपत्रों के माध्यम से, जबकि जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्यों एवं सरपंचों का चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये कराया जाएगा।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किया जाना चाहिए। धनपत सिंह ने आगे कहा कि पंचायत चुनाव पूरे राज्य में एक ही चरण में कराये जाएंगे।