हरियाणा में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा…

खबर हरियाणा से हैं जहां दुनिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क बनने जा रहा है, गुरुग्राम और नूंह में 10 हजार एकड़ क्षेत्र में होगी सफारी पार्क की स्थापना। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस दौरान शारजाह में हैं और वह जंगल सफारी का दौरा करने पहुंचे हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह भी हैं।

बता दें कि गुरुग्राम और नूंह में सफारी पार्क बनेगा, गुरुग्राम और नूंह में सफारी पार्क बनने से अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी। 

हरियाणा को पर्यटन हब के रुप में विकसित करने की दिशा में सफारी पार्क एक महत्वपूर्ण परियोजना होगी इसमें एक बड़ा हर्पेटेरियम,एवियरी/ बर्ड पार्क, बिग कैट्स के चार जोन, शाकाहारी जानवरों के लिए एक बड़ा क्षेत्र विदेशी पशु पक्षियों के लिए एक क्षेत्र एक अंडरवाटर वर्ल्ड, नेचर ट्रेल्स/ विजिटर/टूरिज्म जोन, बॉटिनकल गार्डन/बायोमेस होंगे।