हरियाणा में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में आए करीब 600 नए केस

हरियाणा में रविवार को कोरोना के नए 577 केस आए हैं। राहत भरी बात यह है कि लगातार दूसरे दिन ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं आया। फिलहाल ओमिक्रॉन के 23 एक्टिव केस राज्य में है। सीएम मनोहर लाल ने 8 जनवरी को कैथल में होने वाली रैली भी रद्द कर दी है।

कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए प्रदेश में रविवार को पुलिस ने सख्ती की। वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते केसों के कारण सुखना लेक पर रविवार को बोटिंग बंद करने का आदेश जारी किया है।

प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या अब 2400 हो चुकी है। होम आइसोलेशन में करीब 1644 मरीज हैं। पिछले दिनों की भांति रविवार को भी प्रदेश में सबसे अधिक गुरुग्राम में 358 केस आए। ग्रुप ए में शामिल प्रदेश के पांच जिलों में शामिल गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला अंबाला और सोनीपत में से केवल सोनीपत में पांच केस आए है।