हरियाणा में पैर पसार रहा कोरोना, बूस्टर डोज मुफ्त लगाएगी प्रदेश सरकार

हरियाणा में कोरोना की मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 470 केस आए है। जबकि हरियाणा में कुल मरीजों का आंकड़ा 1828 तक पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 397 और फरीदबाद में 49 मरीज है। 8 जिलों में कोई मरीज नहीं है। प्रदेश में कुल एक्टिव 1828 मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 1305 और फरीदाबाद में 418 है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत,पॉजिटिविटी रेट 5.14 प्रतिशत है।

वहीं सरकार ने कोविड रोधी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए 18 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के वयस्क नागरिकों के लिए मुफ्त बूस्टर खुराक की घोषणा की है। पात्र लाभार्थी हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से 250 रुपये की बूस्टर खुराक मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा में उक्त आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लाभार्थी हैं। इस पर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा, जिसे राज्य द्वारा कोविड राहत कोष से वहन किया जाएगा।