हरियाणा में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 218 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,99,415 हुई

corona

हरियाणा में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 218 नए मामले आने से प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,99,415 हो गई। वहीं, राज्य में अभी तक 987206 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके अलावा हरियाणा में इस समय काेरोना वायरस के 1567 मामले सक्रिय हैं।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल 1539 लोग होम आइसोलेशन में है। वहीं, प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत, पॉजिटिविटी रेट 2.03 प्रतिशत है।

जानिए हरियाणा के किस जिले में है कितने केस…

गुरुग्राम में 166, फरीदाबाद में 28, हिसार में 1, सोनीपत में 1, करनाल में 1, पानीपत में 1, पंचकूला में 2, अंबाला में 1, सिरसा में 1, रोहतक में 3, यमुनानगर में 3, कुरुक्षेत्र में 0,भिवानी में 2, महेंद्रगढ़ में 0, जींद में 0, रेवाडी में 5, झज्जर में 1, फतेहाबाद में 0, कैथल में 0, पलवल में 1, चरखी दादरी में 0 और नूंह में 1 केस हैं।