हरियाणा में पिछले 24 घंटे में आए 439 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 2478

corona

हरियाणा में 2 मई को कोरोना वायरस के 439 नए मामले सामने आए है. एक दिन में केवल 7997 सैंपल लिए गए. वहीं, एक्टिव मामलों की बात करें तो हरियाणा में 2478 सक्रिय केस है.

बता दें कि सोमवार को सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम और फरीदबाद में आए हैं. रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत, पॉजिटिवटी रेट 4.08 प्रतिशत है.

जानिए कहां मिले कितने केस…?

गुरुग्राम में 350, फरीदाबाद में 59, हिसार में 1, सोनीपत में 5, करनाल में 0, पानीपत में 1, पंचकूला में 5, अंबाला में 0, सिरसा में 1, रोहतक में 4, यमुनानगर में1, भिवानी में 1, कुरुक्षेत्र में 6, महेंद्रगढ़ में 0, जींद में 0, रेवाडी में 1, झज्जर में 2, फतेहाबाद में 0, कैथल में 0, पलवल में 2, चरखी दादरी में 0 और नूंह में 0 केस है.