हरियाणा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, बिजली कटौती के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

haryana heat

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को छू गया और बिजली कटौती के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। मौसम केन्द्र के अनुसार, क्षेत्र में अगले तीन दिन गर्मी का प्रकोप जारी रहने और दो मई से कुछ राहत के आसार हैं।

हरियाणा में लू का प्रकोप बना रहेगा। दो मई को कहीं-कहीं गर्जन, अंधड और छींटे पड़ने के आसार हैं। हरियाणा में नारनौल, हिसार, गुडगांव का पारा क्रमश: 45 डिग्री, अंबाला 42 डिग्री, करनाल 42 डिग्री, रोहतक 44 डिग्री, भिवानी और सिरसा का पारा 44 डिग्री रहा । क्षेत्र में बिजली की किल्लत से लोगों को राहत नहीं मिली।