हरियाणा में जारी रहेगी आढ़तियों की हड़ताल, सरकार और आढ़तियों के बीच नहीं बनी सहमति

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल की अगुवाई में आढ़ती एसोसिएशन की बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर आढ़तियों और सरकार के बीच कोई सहमति नहीं बनी। आढ़तियों ने हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया।

बैठक के बाद आढ़तियों ने कहा कि हमारी हड़ताल जारी रहेगी, सरकार हमारी कोई मांगों पर विचार नहीं कर रही है। आढ़तियों के बिना सरकार फसल की खरीदी और इस पोर्टल के हिसाब से नहीं कर पाएगी।

सरकार ने हमारी आढ़त कम कर दी है। पोर्टल ले आए हैं। हमें बार-बार बैठक में बुलाया जा रहा है, लेकिन हमारी मांग कोई नहीं मान रहा।

जय प्रकाश दलाल ने बेमौसमी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश में आढ़तियों द्वारा की जा रही हड़ताल को औचित्यहीन बताया। उन्होंने कहा कि फसल की खरीदारी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। मंत्री ने आढ़तियों से हड़ताल समाप्त किए जाने की अपील भी की।