हरियाणा में जल्द होंगे पंचायत और निकाय चुनाव, चुनाव आयोग ने शुरू की प्रक्रिया : CM मनोहर लाल

manohar lal

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कहा है कि राज्य में जल्द ही पंचायत और निकाय चुनाव करवाए जाएंगे। इस सम्बंध में चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।

पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने कहा कि सरकार ने आयोग को चुनाव के सम्बंध में औपचारिकता पूरी करने के लिए कह दिया है। अब चुनाव कब कराए जाने हैं, यह फैसला हरियाणा चुनाव आयोग को ही लेना है। चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी औपचारिकताएं, वार्ड बंदी, मतदाता सूचियां अपडेट करने आदि की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सीएम मनोहर लाल ने आगे कहा कि भाजपा और जजपा द्वारा सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी स्तर पर चर्चा के बाद लिया जाएगा।

वहीं, एक अन्य जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती व निकाय चुनाव में ओबीसी रिजर्वेशन पर गणना आधारित डाटा न होने के कारण कोर्ट ने रोक लगा दी है। अब हरियाणा सरकार अलग से कमिशन बैठाकर ईकाई अनुसार ओबीसी का डाटा एकत्रित किया जाएगा।