हरियाणा में कोविड-19 के 282 नए केस आए, प्रदेश में इस समय 1083 सक्रिय मामले

haryana corona

हरियाणा में गुरुवार को काेरोना वायरस के 282 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1001789 हो गई है, लेकिन राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में अभी तक 990062 लोग कोविड-19 से मुक्त हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 1083 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा इस महामारी से राज्य में अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक, फिलहाल 1063 लोग होम आइसोलेशन में है। वहीं, राज्य में अभी तक कुल 43372890 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें 23518262 लोगों को कोरोना रोधी पहली और 19204874 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

इसके अलावा कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो हरियाणा में इस समय पॉजिटिविटी रेट 1.87 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.83 प्रतिशत,जबकि मृत्यु दर 1.06 फीसदी है।