हरियाणा में कोरोना से एक दिन में 8 लोगों की मौत, 8 हजार से ज्यादा नए केस आए

हरियाणा में कोरोना से होनी वाली मौत के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। 10 जनवरी के बाद ऐसा कोई दिन नहीं, जिस दिन कोरोना के कारण किसी की मौत न हुई हो। जनवरी महीने के 18 दिनों में 60 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में कोरोना संक्रमण जानलेवा साबित हो रहा है। प्रदेश में ओमिक्रॉन का एक ही केस एक्टिव है।

मंगलवार को प्रदेश में 8 मौतें हुई। हिसार, सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। जबकि यमुनानगर में2 मौतें हुई है। हरियाणा में मंगलवार को नए केस 8388 आए। जबकि एक्टिव केस 57,277 हो गए हैं।

प्रदेश में 10124 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। पॉजिटिविटी रेट 21.30 प्रतिशत और रिकवरी रेट 92.20 प्रतिशत तक नीचे आ गया है। हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की गाइडलाइन को 28 जनवरी तक बढ़ा दिया है। नए आदेशों के तहत प्रदेश में जिम और सपा 50 उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे।