हरियाणा में कोरोना वायरस के 230 नए केस आए, एक्टिव मामलों की संख्या 1039 हुई

हरियाणा में मंगलवार को काेरोना वायरस के 230 नए मामले आने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1001262 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, हरियाणा में अभी तक 989579 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और इस समय राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मामले 1039 हैं।

वहीं, प्रदेश में इस महामारी से राज्य में अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, फिलहाल 1016 लोग होम आइसोलेशन में है।

वहीं, राज्य में अभी तक कुल 43311424 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें 23506945 लोगों को कोरोना रोधी पहली और 1917648 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

इसके अलावा कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो हरियाणा में इस समय पॉजिटिविटी रेट 2.07 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.83 प्रतिशत,जबकि मृत्यु दर 1.06 फीसदी है।