हरियाणा में कोरोना वायरस के आए 1980 नए केस, 14 लोगों की मौत

हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस के 1980 नए केस सामने आए। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,63 ,319 हो गई है। इनमे ओमिक्रॉन के 658 मामले शामिल है।

वहीं, कल 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,386 हो गई। इसके अलावा हरियाणा में अब तक कुल संक्रमितों में से 9,37,337 लोग स्वस्थ हो चुके है। इनमें ओमिक्रॉन के 655 मामले शामिल है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 15 ,573 सक्रिय मामले है।

जानिए शनिवार को कहां-कहां कितने मामले आए….

गुरुग्राम में 682, फरीदाबाद में 253, सोनीपत में 127, पंचकूला में 17, हिसार में 117, करनाल में 24, पानीपत में 17, अंबाला में 55, सिरसा में 57, रोहतक में 52, यमुनानगर में 62, भिवानी में 73, कुरुक्षेत्र में 60, महेंद्रगढ़ में 39, जींद में 23, रेवाड़ी में 68, झज्जर में 55, फतेहाबाद में 15, कैथल में 25, पलवल में 19, चरखी दादरी में 50, नूंह में 13 केस मिले।

शनिवार को गुरुग्राम, पानीपत, पंचकूला, अंबाला, भिवानी, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद और चरखी दादरी में एक-एक मौत हुई, जबकि सिरसा, यमुनानगर और कैथल में दो- दो मरीजों की मौत हुई है।