हरियाणा में कोरोना वायरस के आए 689 नए केस, पिछले 24 घंटे में नहीं हुई कोई मौत

Coronavirus

हरियाणा में काेरोना वायरस के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 689 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,08,401 तक पहुंच गई। लेकिन राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में अभी तक 9,95,147 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं । वहीं, इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले 2610 हैं।

इसके अलावा राज्य में इस महामारी से अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में इस समय कोरोना संक्रमण दर 4.93 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.69 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.05 फीसदी है।