हरियाणा में कोरोना के 304 नए केस आए सामने, प्रदेश में फिलहाल 1594 सक्रिय मामले

Coronavirus

हरियाणा में रविवार को काेरोना वायरस के 304 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1005663 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में अभी तक 993425 लोग इस वायरस से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले 1594 हैं। बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में इस महामारी से अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है।