हरियाणा में कोरोना के आए 9 हजार से अधिक नए केस, एक्टिव केस 46 हजार पार

हरियाणा में कोरोना से शनिवार को 7 लोगों की मौत हो गई। इस माह का यह एक ही दिन में मौत का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले 14 जनवरी को 6 की मौत हुई थी। शनिवार को मरने वालों में गुरुग्राम में 1, सोनीपत में 2, अंबाला में 1, यमुनानगर में 1, भिवानी में 1 और कैथल में 1 की मौत हुई है।

वहीं कोरोना के 9050 केस सामने आए। प्रदेश में कुल 46720 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 40096 मरीज होम आइसोलेशन में है। 3743 मरीज ठीक हुए।

गुरुग्राम में 3349, फरीदाबाद में 1764, हिसार में 262, सोनीपत में 403, करनाल में 389, पानीपत में 271, पंचकूला में 510, अंबाला में 522, सिरसा में 148, रोहतक में 239, यमुनानगर में 199, भिवानी में 75, कुरुक्षेत्र में 172, महेंद्रगढ़ में 35, जींद में 155, रेवाड़ी में 92, झज्जर में 184, फतेहाबाद में 53, कैथल में 93, पलवल में 17, चरखी दादरी में 84, नूंह में 34 केस आए हैं।