हरियाणा में कोरोना के आए 700 से अधिक नए केस, एक्टिव केस 4583 हुए

हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है और ये प्रदेश के लोगों के लिए चिंता का विषय है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 709 नए मामले आए है। 15 अगस्त को 7689 सैंपल लिए गए और इस दिन कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 709 मिली।

मौजूदा समय में हरियाणा में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.61 से लेकर 7.59 तक चल रहा है। गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना के 357, फरीदाबाद में 97 केस पॉजिटिव मिले।

हरियाणा में 15 अगस्त को जहां नए 709 मरीज मिले, वहीं इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4583 हो गई है। इनमें से 170 मरीजों को ICU में रख गया है। कोरोना काल में अब तक 10 लाख 43 हजार 289 व्यक्ति कोरोना ग्रस्त मिल चुके हैं। इनमें से 10 लाख 28 हजार 29 व्यक्ति जहां ठीक हुए है।