हरियाणा में कोरोना के आए 7 हजार से ज्यादा नए केस, 12 लोगों की मौत

हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर में अब नए संक्रमितों के मुकाबले रोगियों के ठीक होने की तादाद लगातार बढ़ रही है। रविवार को 7683 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे तो 7516 नए संक्रमित मिले और 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

प्रदेश के 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 2102, फरीदाबाद में 1232, हिसार में 366, सोनीपत में 560, करनाल में 208, पानीपत में 245, पंचकूला में 615, अंबाला में 341, सिरसा में 182, रोहतक में 184, यमुनानगर में 203, भिवानी में 172, कुरुक्षेत्र में 144, नारनौल में 126, जींद में 145, रेवाड़ी में 118, झज्जर में 177, कैथल में 137 और चरखी दादरी में 104 नए संक्रमित मिले हैं।

सबसे कम फतेहाबाद में 71, नूंह में 41 और पलवल में 43 मरीजों की पुष्टि हुई। करनाल में 5, फरीदाबाद में 2, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर व जींद में एक-एक मरीज की मौत हुई।