हरियाणा में कोरोना के आए 400 से ज्यादा नए केस, एक्टिव केस की संख्या 1900 के पार

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 439 कोरोना संक्रमित मिले। 457 लोग ठीक भी हुए हैं। 15317 सैंपल लिए गए थे। इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1912 तक पहुंच गया है।

1876 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 998552 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, 985996 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 330 और फरीदबाद में 65 हैं।

रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत, पॉजिटिवटी रेट 3.02 प्रतिशत है, जो पिछले दिनों की तुलना में अब एक बार फिर से बढ़ गया है। 12 मई को 2.71 पॉजिटिविटी रेट और 11 मई को 2.89 प्रतिशत था। प्रदेश के 8 जिलों में कोई केस नहीं है।