हरियाणा में कोरोना के आए 300 से ज्यादा नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 1700 के पार…

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 302 नए मामले सामने आए है। इस अवधि में कुल 11513 सैंपल लिए गए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम और फरीदबाद में हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हरियाणा में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 1775 पहुंच गई है।

इसके अलावा फिलहाल 1745 लोग होम आइसोलेशन में है। वहीं, प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत, पॉजिटिविटी रेट 2.29 प्रतिशत है। अब तक 999197 लोगों के सैंपल पॉजिटिव लिए जा चुके हैं, जबकि 986778 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अभी तक कुल 10621 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

जानिए कहां एक दिन में कितने केस मिले…

गुरुग्राम में 241, फरीदाबाद में 46, हिसार में 1, सोनीपत में 0, करनाल में 0, पानीपत में 0, पंचकूला में 8, अंबाला में 2, सिरसा में 0, रोहतक में 2, यमुनानगर में 0, कुरुक्षेत्र में 1,भिवानी में 0, महेंद्रगढ़ में 0, जींद में 0, रेवाडी में 0, झज्जर में 1, फतेहाबाद में 0, कैथल में 0, पलवल में 0, चरखी दादरी में 0 और नूंह में 0 केस हैं।