हरियाणा में कांग्रेस के विकल्प के तौर पर पांव पसार रही आम आदमी पार्टी, जानिए…

aap

हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) व जननायक जनता पार्टी (JJP) गठबंधन के कार्यकलापों से असंतोष जता रहे लोग विपक्षी दल कांग्रेस की ओर लंबे समय से ताक रहे थे मगर कांग्रेस में गुटबंदी के कारण अब ऐसे लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थामना शुरू कर दिया है।

वहीं, कांग्रेस द्वारा पार्टी का प्रदेश नेतृत्व बदल देने के बावजुद यह गुटबंदी थमने का नाम नहीं ले रही। जिससे धरातल से जुड़े छोटे-बड़े नेता व कार्यकर्ता पार्टी से विमुख होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामने लगे हैं।

ऐसे में थोड़े ही समय में कांग्रेस के दर्जनभर पूर्व मंत्री व विधायक ‘आप’ का दामन थाम चुके हैं, जिससे ऐसे लगने लगा है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस के विकल्प के तौर पर उभरने लगी है।